भाजपा सरकार ने एक और रिकार्ड बना दिया है. केंद्र की भाजपा सरकार ने भारतीय रुपये को सर्वकालीन एवं ऐतिहासिक रूप से डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्टार पर धकेल दिया है. आज एक डॉलर का मूल्य 77.50 रुपये है. यह आज तक का सबसे बड़ा अवमूल्यन है. इस साल रूपया करीब 4% कमज़ोर हो चूका है इसका सबसे बड़ा कारण है की भारत की डूबती हुई अर्थव्यवस्था से विदेशी पूँजी की लगातार निकासी हो रही है. इसका सबसे बुरा असर उन चीजों पर पड़ रहा है जिनका आयत किया जाता है. भाजपा सरकार द्वारा लाई गई मोदीमंदी ही इसकी जिम्मेदार है.

जो बच्चे विदेशों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनकी शिक्षा एवं रहन सहन का खर्च महंगा हो गया है, पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम  बढ़ जायेंगे, आयत महंगा हो जायेगा. इन सब के लिए केंद की भाजपा सरकार  जिम्मेदार है. चाय- काफी, चावल, मसाले, दलहन, खाद्य तेल, कच्चा तेल, लैपटॉप, सोना, दवा, रसायन, उर्वरक आदि का आयात  महंगा हो जायेगा.    

यदि आज केंद्र में पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की सरकार होती तो रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को आदेश देती की रुपये का अवमूल्यन शीघ्र रोका जाये. विदेशी मुद्रा भंडार से इसकी पूर्ति की जाये. विदेश से डॉलर खरीदा जाये.

#पब्लिक_पॉलिटिकल_पार्टी

#मोदीमंदी

#रुपये_का_अवमूल्यन

Leave a comment