वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी एवं संसार की तथाकथित सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी आक्रामकता प्रदर्शित करने के लिए आक्रामक एवं क्रोध दर्शाने वाले प्रतीकों का ही प्रयोग करती है. नए संसद भवन के ऊपर स्थापित अशोक स्तम्भ पर अंकित शेरों को भी क्रोध की मुद्रा में दर्शाया गया है. शांत और सौम्य शेर की जगह क्रोधित शेर प्रदर्शित किये गए हैं.
वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी एवं संसार की तथाकथित सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी आक्रामकता प्रदर्शित करने के लिए आक्रामक एवं क्रोध दर्शाने वाले प्रतीकों का ही प्रयोग करती है. नए संसद भवन के ऊपर स्थापित अशोक स्तम्भ पर अंकित शेरों को भी क्रोध की मुद्रा में दर्शाया गया है. शांत और सौम्य शेर की जगह क्रोधित शेर प्रदर्शित किये गए हैं.
राम जन्मभूमि आन्दोलन में भी मर्यादा पुरोषोत्तम राम के स्थान पर समुद्र सुखाने को खड़े क्रोधित राम की तस्वीर का उपयोग किया गया था. पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी भाजपा के ऐसे प्रतीक चिन्हों की एवं ऐसी आक्रामक प्रवित्ती की निंदा करती है.
#पब्लिक_पॉलिटिकल_पार्टी
#पपोपा
#अशोक_स्तम्भ_के_शेर
#ashokstambh
