दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ाना सवर्ण शोषण का नया तरीका: सतीश शर्मा

बिजली के दामों में वृद्धि को लेकर पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है. पपोपा के मिडिया इनचार्ज सतीश शर्मा ने कहा की यदि बढे हुए दम जल्द ही वापस नहीं लिए गए तो पपोपा मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेगी. दिल्ली सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, जो की एक निर्धारित यूनिट तक ही था. अधिकांश सवर्ण बिजली का उपयोग उस निर्धारित यूनिट से अधिक ही करते हैं जिससे उनका बिजली का बिल माफ़ नहीं हो पाया. अब बिजली की दरें बढ़ाने से सवर्णों को ही इसका भुगतान करना पड़ेगा.

#Delhi_Electricity_Bill

#DelhiElectricCharge

#पब्लिक_पॉलिटिकल_पार्टी

#पपोपा

Leave a comment