आगामी गुजरात विधानसभा चुनावो को देखते हुए सभी राजनीतक दलो ने तैयारी शुरू कर दी है इसी मुद्दे को लेकर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावो को लेकर उच्चस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के संस्थापक लोकेश श्रीवास्तव ने पार्टी की एक मीटिंग दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में बुलाई और सभी पदाधिकारियों को तन – मन से गुजरात चुनावो की तैयारी करने को कहा, उन्होंने कहा कि गुजरात में पिछले लगभग पिछले २५ वर्षो से भारतीय जनता पार्टी का गुजरात में शासन है इस दौरान इन्होने यहाँ की व्यस्था को चोपट कर दिया है. खेती-बाड़ी ख़त्म हो चुकी है और उद्योग धंधे बंद हो चुके है, मजदूर दर – दर की ठोकर खाने को मजबूर है वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के दोस्त मजे ले रहे है. सांप्रदायिक तनाव चरम पर है व आम गुजराती रोजी रोटी को मुहताज है. हमारी पार्टी की सरकार बनने पर सभी भारतीयों को रोजगार दिया जायेगा  चाहे वह किसी भी धर्म जाति का हो. हमारी पार्टी शासन चलाते हुए राजधर्म का पालन करेगी व किसी भी सम्प्रदाय का हो उसे अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करेगी और डॉ राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव  के सपनो को साकार करते हुए गाँवो के विकास पर विशेष ध्यान देगी. आज भी भारत की ७० प्रतिशत आबादी गाँवो में निवास करती है और अपने जीवन यापन के लिए खेती-बाड़ी पर निर्भर है , हम उनकी शिकायतों को पहले समाधान करने की कोशिश करेंगे.गुजरात विधानसभा में कुल १८२ विधानसभा सीट है और भारतीय जनता पार्टी का गुजरात मॉडल इस चुनाव में फेल होगा.

Leave a comment