भारतवर्ष में अश्लीलता का चलन एक कलंक की तरह फैलता जा रहा है। हालांकि अश्लीलता विरोधी कानून मौजूद हैं लेकिन भारतीय समाज में इस घिनौनी संस्कृति का चलन बढ़ना हमारे नैतिक और सामाजिक पतन का प्रतीक है। अश्लीलता पर कोई लगाम नहीं कसा जाना हमारे शासन प्रशासन की कमज़ोरी की निशानी है ।
अभी हाल फिलहाल में ही बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। उनके खिलाफ शिकायत के बाद आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई। लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। हालांकि सोशल मीडिया पर न्यूड पोज देने और एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें जेल में होना चाहिए था। मगर अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।
समाज मैं फैलती बेशर्मी और बे हयाई पर लगाम लगाने के लिए पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने अपना दृढ़ संकल्प दोहराते हुए कहा है कि वह अगर सत्ता में आती है तो सबसे पहले समाज की कुसंगतियों और अश्लीलता पर प्रतिबंध लगाएगी और इसे भारतीय समाज से समाप्त करेगी क्योंकि यह कुसंस्कृति हमारे समाज को बुरी तरह ग्रसित करके निगल रही है। पतन के मार्ग पर ले जा रही है। जिसको रोकने के लिए ही पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी का उत्थान हुआ है।
#bollywood
#ranveersingh
#nudephotoshot
#ranveersinghphotoshot
#publicpoliticalparty
#PPP
#LokeshShitanshuShrivastava
#deepmalaSrivastva
#nude
#actorranveerphoto
