राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को राम मंदिर निर्माण से जोड़ना बिल्कुल गलत,अनैतिक और यह पूरी तरह राजनीति पर आधारित है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने अपने एक बयान में देश के ग्रहमंत्री अमित शाह के उस वक्तव्य की आलोचना की जिसमें उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन को राम मंदिर निर्माण की तारीख से जोड़कर देखा और कहा कि पांच अगस्त को जिस दिन राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास हुआ उसी दिन पिछले दो साल से कांग्रेस पार्टी ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। काले कपड़े पहनकर प्रोटेस्ट करने का क्या अर्थ है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को एक ज़िम्मेदार पार्टी के नाते क़ानून का साथ देना चाहिए उसने काले कपड़ों में क्यों प्रदर्शन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि कांग्रेस ने हिडेन तरीके से अपनी तुष्टिकरण की नीति को आगे बढ़ाया। आज ईडी ने न तो किसी को तलब किया है, न कोई रेड हुई है, कुछ नहीं हुआ है और अचानक आज ही कांग्रेस ने विरोध का कार्यक्रम दिया, मुझे समझ ही नहीं आया कि आज ही उन्होंने क्यों विरोध का कार्यक्रम दिया। बाकी दिन प्रदर्शन होते थे तो सभी अपने ड्रेस में होते थे लेकिन आज सभी काले कपड़े में नज़र आए। क्योंकि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पांच सौ साल पुराने राम मंदिर विवाद के बाद राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया था। कांग्रेस ने आज के दिन इसलिए विरोध-प्रदर्शन किया है कि वो एक संदेश देना चाहते हैं कि “हम राम मंदिर के शिलान्यास का विरोध करते हैं” और वो अपनी “तुष्टिकरण की नीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने काले कपड़ों में दिल्ली में जो कड़ा विरोध प्रदर्शन किया वह विरोध कथित रूप से पार्टी नेताओं के ख़िलाफ़ एजेंसियों की कार्रवाई और महंगाई के विरोध में था। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के कई बड़े नेता काले कपड़ों में सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया पुलिस ने इन्हें हिरासत में भी लिया। इस तरह के प्रदर्शन होना लोकतन्त्र में आम बात है और पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मानती है कि इस तरह के प्रदर्शनों को किसी विशेष तारीख़ या प्रकरण से जोड़ना सरासर गलत और अनैतिक है और राजनीति से प्रेरित है अगर इतिहास के पन्ने पलट कर देखा जाये तो एक एक तिथि में बहुत सी घटनाएं घटी होती हैं उन्हें इस प्रकार एक दूसरे के साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता है।
#Delhi
#Congress
#Protest
#Rammandir
#PublicPoliticalParty
#Amitshah
#Homeminster
#PMmodi
#Narendermodi
#Congresspartyprotest
#LokeshShitanshuShrivastava
#PPP
#deepmalaSrivastva
