भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में कहा है कि क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा तो पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मानती है और स्पस्ट कहती है कि क्षेत्रीय दल न कभी खत्म हुए हैं न कभी खत्म होंगे और उनका भविष्य उज्जवल है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से पल्ला झाड़ने का फ़ैसला बताता है कि क्षेत्रीय दल अपनी प्रमुखता कभी नहीं खो सकते। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से पल्ला झाड़ने के फ़ैसले को सही बताया है। उनका कहना है कि भाजपा क्षेत्रीय गठबन्धनों को खत्म करना चाहती है।
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर भाजपा ये सोचती है कि क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा तो वह किसी भ्रम और गलतफहमी का शिकार है क्षेत्रीय दल न कभी खत्म हुए हैं न कभी खत्म होंगे, उनका भविष्य भारतवर्ष में उज्जवल है।

#BJP

#NationalPresidentJPNadda

#Nitishkumar

#Bihar

#publicpoliticalparty

#PPP

#LokeshShitanshuShrivastava

#deepmalaSrivastva

Leave a comment