जेईई मेंस परीक्षा में कैटिगरी अनुसार जो पर्सेंटाइल है वह बहुत असंगत और अन्यायपूर्ण भरा है : पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी
नई दिल्ली
देश भर में परीक्षाओं और प्रतियोगिताओं को कराने से लेकर उसके परिणाम आने तक की अनियमितताएं जग ज़ाहिर हैं। परीक्षाओं से पहले पेपर आउट हो जाने के मामले बार बार सामने आ रहें हैं। ऐसे में नेशनल टेस्ट एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन्स परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट 2022 सेशन दो का भी ऐलान कर दिया। नतीजे चेक करने के लिए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा में करीब 7 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। नतीजों के मुताबिक, कुल 24 बच्चों ने इस एग्जाम में टॉप किया है. इन सभी स्टूडेंट्स को शत प्रतिशत अंक मिले हैं. इस लिस्ट में राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य से बच्चों ने बाजी मारी है। बता दें कि इस साल जेईई मेन्स एग्जाम में 24 बच्चों को पूरे 100 अंक मिले हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए जेईई एग्जाम बहुत अहम माना जाता है। हालांकि गलत तरीकों का इस्तेमाल करने की वजह से 5 कैंडिडेट्स के रिजल्ट को रोक दिया गया है। एनटीए के मुताबिक, परीक्षा में पूरे 100 अंक पाने वालों में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी यानी कि 5 छात्र आंध्र प्रदेश से हैं, जबकि 5 तेलंगाना से हैं और राजस्थान के 4 छात्रों ने 100 में से 100 अंक पाए हैं। एनटीए के अनुसार, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, बिहार, पंजाब, केरल, कर्नाटक और झारखंड के एक-एक कैंडिडेट को पूरे 100 अंक परीक्षा में मिले हैं। जेईई मेंस परीक्षा में कैटिगरी अनुसार जो पर्सेंटाइल सामने आया है उसे बहुत असंगत और अन्यायपूर्ण मानती है पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी। इस सम्बन्ध में पार्टी का कहना है कि न्यूनतम सवर्णों अर्थात सामान्य का कट ऑफ पर्सेंटाइल 88 परसेंट है जबकि ओबीसी का 67 परसेंट है एससी का 43 परसेंट है एसटी का 26 परसेंट। ये सरासर असंगत भरा ही है।

#JEEMainsExam

#Percentage

#OBC

#SC

#ST

#

#Competitions
#National Testing Agency
#Joint Entrance Examination
#Students
#Rajasthan
#Telangana
#Andra Pradesh
#Engineering colleges
#Haryana
#Maharashtra
#Assam Bihar
#Punjab
#Kerala
#Karnataka
#Jharkhand

Leave a comment