बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ और अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन शुरू कर रहे हैं। इसके लिए किसानों के जत्थे रविवार से ही बॉर्डर पर जुटने शुरू हो गए। पुलिस ने सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान संगठन सोमवार को महापंचायत आयोजित करेंगे। किसानों की कर्ज़ माफ़ी और बिजली बिल वापस लेने जैसे मुद्दे शामिल होंगे। इसके लिए दिल्ली में सोमवार को बड़ी संख्या में किसान जुड़ेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली में प्रवेश की कोशिश करने पर गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। उन्हें मधु विहार थाने ले गए, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं टिकैत ने कहा सरकार के इशारों पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज़ को दबा नहीं सकती।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने शुरू से ही किसानों की जाइज़ मांगों का समर्थन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि किसानों की जाइज़ मांगों को सरकार को मानना चाहिए। और ज़ोर ज़ुल्म बर्बरता से किसानों को रोकना नहीं चाहिए। हालांकि पहले भी किसान आंदोलन के सामने सरकार को झुकना पड़ा था। अब फिर सरकार वही दमनकारी और अत्याचारी रवैया अपना रही है। किसानों और टिकैत के विरुद्ध पुलिसया कार्रवाई की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी निंदा करती है और किसानों के साथ अपना पूरा समर्थन सहयोग प्रदान करती है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Unemployment

Dearness

#JantarMantar

#UnitedKisanMorcha

#ElectricityBill

#Delhi

#Mahapanchayat

#RakeshTikait

#GhazipurBorder

#Kisanandolan

Leave a comment