देश भर के हालात दयनीय हैं। बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है। परिवार के परिवार आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में
भगवान श्रीराम की नगरी में छठा दीपोत्सव 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा। बड़ी अच्छी बात है। कहा गया है कि इस बार राम की पैड़ी पर 14.50 लाख दीप जलाकर गिनीज रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। गुरुवार को इस बारे में अयोध्या मंडलायुक्त की अध्यक्षता में तैयारी के लिए बैठक हुई है। मगर देश के हालात दिन प्रतिदिन ख़राब हो रहे हैं। ऐसे में दीप जलाने का रिकॉर्ड बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मानती है कि चूल्हे बुझा कर दीप जलाना भाजपा की आदत है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Unemployment
#PMModi
#BJPGoverment
#suicide
#Ayodhya
#shriram
#UP
#GuinnessWorldRecord
