यहां लखीमपुर खीरी में 75 घंटे के आंदोलन में शामिल होने जाते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि विरोध में उठने वाली आवाज़ों को सरकार तानाशाही तरीके से दबा रही है। स्पष्ट है कि सरकारें तानाशाही की तरफ बढ़ रही है। इसी क्रम में विपक्ष को भी ख़त्म किया जा रहा है। विपक्ष खत्म होगा तो देश को गर्दिश में जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। ऐसे संगठनों को भी तोड़ा जा रहा है जो सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं। किसान नेता ने एक बातचीत में कहा कि जनता को तैयार रहना होगा। देश को एक बड़े आंदोलन की और ज़रूरत पड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि जनता भी हम ही हैं और किसान भी हम ही हैं और नौजवान भी हम ही हैं। सरकार मनमानी कर रही है।
किसानों को इस बार भारी नुकसान है सरकार मुआवज़ा नहीं दे रही है। अब तक कोई ऐसी कार्यवाही नहीं हुई जिससे किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह देश के इतिहास को ख़त्म करना चाहते हैं। हम सभी लोग अपने इतिहास को बचाने के लिए बड़ी कोशिश करनी पड़ेगी इसके लिए एक बड़े आंदोलन की ज़रूरत पड़ेगी।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मानती है कि ये आंदोलन सही और लोकतांत्रिक आधार पर है। इसलिए पार्टी का पूर्ण समर्थन इसके साथ है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#LakhimpurKheri

#IndianFarmersUnion

#RakeshTikait

#GovernmentDictatorship

#Farmers

#Kisanandolan

Leave a comment