शहरी इलाकों में इस महीने के पहले 15 दिनों में बेरोजगारी की दर 9.35 फ़ीसदी पर पहुंच गई है यह अगस्त 2021 के बाद सबसे ज्यादा है। उस समय बेरोजगारी दर 9.78 फ़ीसदी थी। इस महीने गांव में बेरोज़गारी दर 7.18% रही है हालांकि यह जून में 8.03 फीसदी और जुलाई में 6.14 फीसदी पर थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के हालिया आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2021 में देश में बेरोजगारी की दर 8.32 फीसदी थी और उसके बाद इस साल फरवरी में यह फिर से एक बार आठ फीसदी के पार पहुंच गई थी। उस समय गांव में भी एक साल में बेरोजगारी दर 8% के पार सर्वोच्च स्तर पर थी। पिछले 1 साल में पूरे देश में सबसे कम बेरोजगारी दर इस साल जनवरी में थी। इस साल 25 जुलाई के बाद से शहरी इलाकों में हर दिन 8 फीसदी के ऊपर ही बेरोज़गारी की दर रही है। पिछले 21 दिनों में इसमें किसी भी दिन कमी नहीं आई है। 16 अगस्त को यह 9.44 परसेंट पर चली गई। गांव में 27 जुलाई के बाद से बेरोज़गारी की दर 6 फ़ीसदी से ज़्यादा रही है। पूरे देश में यह 24 जुलाई से लगातार बढ़ी है । केवल 1 अगस्त को इसमें मामूली कमी आई थी।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी देश में रोज़गार की दशा पर अपनी चिंता प्रकट करती है और वर्तमान मोदी सरकार की आलोचना करती है क्योंकि जिस प्रमुख विषय यानि रोज़गार पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए था लेकिन बेरोज़गारी बढ़ती ही गई है जो वर्तमान सरकार की असफलता का प्रमाण है |

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Unemployment

#ModiGovernment

#IndianEconomy

#BJPGoverment

#Unemploymentrate

#increaseunemployment

Leave a comment