अब तो आए दिन ईडी और सीबीआई के छापों की चर्चा रहती है।अब परिवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने झारखंड की सत्ता के गलियारे में चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश तथा राजनीतिक परिवारों के सीए रहे जय जयपुरियार समेत अन्य के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। ईडी अधिकारियों के मुताबिक मनरेगा और अवैध खनन मामले में धन शोधन की कार्यवाही की कड़ी में ईडी ने रांची में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। बिहार के सासाराम में प्रेम प्रकाश के रिश्तेदारों के 2 ठिकाने, तमिलनाडु में मिड डे मील सामग्री की सप्लाई से जुड़ी कंपनी तथा दिल्ली एनसीआर में भी छापेमारी हुई है। छापे के दौरान रांची के हरमू स्थित में प्रेम प्रकाश उर्फ पी पी के किराए के मकान से दो एक के 47 राइफल मैगजीन और गोलियां मिली हैं। प्रेम प्रकाश ने यहां से मिले दोनों एके-47 रांची पुलिस के ही बताया है हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि प्रेम प्रकाश को सरकारी बॉडीगार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। संबंधित ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही बताई जाती है। इससे पहले 25 मई को भी कारोबारी प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। 26 मई को ईडी ने प्रेम को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस बीच सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि प्रेम प्रकाश के जिस फ्लैट में हथियार मिले हैं वह 25 दिनों से बंद था। लगातार पड़ते छापों से स्पष्ट पता चल रहा है कि ईडी सीबीआई भाजपा शासित किसी राज्य में नहीं जाते।ना ही इनकम टैक्स अधिकारी जातें हैं। लेकिन जहां पर सरकार गिरानी या बनानी होती है या बदले की भावना से कोई कार्यवाही करनी होती है वहीं पर ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स के छापें पड़ते हैं। वहीं पर ही इनके अधिकारी जातें हैं। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मानती है कि ये सब कुछ या छापेमारी पूरी तरह से राजनीति से और बदले की भावना से प्रेरित है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#ED

#CBI

#IncomeTax

#Jharkhand

#Ranchi

#Tamilnadu

#Middaymil

#BJPGovernment

Leave a comment