पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा की नेता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी से उठा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता ने अपमानजनक टिप्पणी करके इस आग में घी डालने का काम कर दिया है और तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी के विधायक की पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी से एक बार फिर देश में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। विरोध प्रदर्शनों और राजनीति करने की बन आई है। कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कहा है कि क्या बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ये ज़िम्मेदारी नहीं बनती है कि वो अपने लोगों को संयमित रखे। अभी भाजपा से निलम्बित नुपूर शर्मा द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठण्डा भी नहीं हो पाया था कि बीजेपी के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति-शर्मनाक व घोर निन्दनीय है। हालांकि भाजपा विधायक टी राजा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। मगर मामला गिरफ्तारी और छोड़ने का नहीं है। मामला मुंह उठाकर कुछ भी कह देने का है। देश, समाज के साम्प्रदायिक सद्भाव- सोहार्द को बिगाड़ने का है। अपने देश की छवि को विश्व में मिट्टी में मिलाने का है। इन बिगड़े बोल वाले तत्वों पर लगाम कसी जानी चाहिए। और पब्लिक पोलिटिकल पार्टी का तो यहां तक कहना है कि इन तत्वों को पूरी तरह से उपेक्षित किया जाना चाहिए। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि वह देश के मीडिया जगत से यह अनुरोध करती है कि वह ऐसे विवादित बयानों की उपेक्षा करे, जिनसे आपसी सदभाव और एकता को ख़तरा बनता है। या धार्मिक सहिष्णुता को ठेस पहुंचती है। पार्टी का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं कि आपसी और धार्मिक – जातिय विवाद फैलें और सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रभावित हो और समाज में घृणा और साम्प्रदायिकता फैले। और उस व्यक्ति को थोथी पब्लिसिटी मिले। मीडिया को ऐसे नेताओं या तत्वों को नज़रंदाज़ करना चाहिए। जब इन्हें कोई भाव नहीं देगा तो ये स्वयं ही समाप्त हो जाएंगे।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#PegambarMuhammad

#NupurSharma

#BJP

#Telangana

#TRaja

#Police

Leave a comment