पैगंबर मोहम्मद साहब के ख़िलाफ़ भाजपा नेता की अपमानजनक टिप्पणी से विवाद फिर शुरू हुआ और इस इस बार आरोपी बनें हैं तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह। विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर लिया । इस बीच भाजपा ने राजा को पार्टी सदस्यता और पदों से निलंबित कर दिया है। उन्हें नोटिस दे कर 10 दिन में जवाब मांगा है। वही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से राजा का वीडियो हटा दिया है उधर कुछ घंटों में ही राजा को ज़मानत मिल गई। कोर्ट ने राजा को वकील की इस दलील को मंजूर कर लिया कि पुलिस ने गिरफ्तारी के पहले सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस नहीं दिया। विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले राजा ने सोमवार को कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने फारूकी और उनकी मां पर टिप्पणी की। इसके साथ ही विधायक ने धर्म विशेष के ख़िलाफ़ बातें कहीं। भाजपा जिसका दोहरा और हिन्दू विरोधी चेहरा सामने आया है।
भाजपा ने इस बात पर नेता को विवादित टिप्पणी पर निलंबित कर दिया लेकिन जब उसके सांसद उदित राज ने मनुस्मृति जलाई तो उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। आख़िर क्यों -? इससे भाजपा का हिंदू विरोधी और पक्षपाती रवैया ही प्रकट हुआ है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#PegambarMuhammad

#NupurSharma

#BJP

#Telangana

#TRajaSingh

#SocialMedia

#

Leave a comment