पब्लिक पोलिटिकल पार्टी जब सत्ता में आएगी तो वह छात्रों को बड़ी राहत प्रदान करेगी और सवर्ण विधार्थियों के शैक्षणिक ऋण माफ़ करेगी। पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि भारत में अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति को तो शिक्षा ऋण लेने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। हां सवर्ण समुदाय वाले शिक्षा ऋण लेते हैं पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी उनके शिक्षा ऋणों को माफ़ करने का वादा करती है। जिस तरह से अमेरिका में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडिंग ने कर्ज़ में डूबे लाखों अमेरिकी विद्यार्थियों को राहत दी है उन्होंने विद्यार्थी कर्ज़ माफी योजना की घोषणा की है। इसके तहत विद्यार्थियों के कर्ज़ माफ़ हो जाएंगे। बाइडिंग ने ट्वीट किया वे कर्ज़दार विद्यार्थी जिनकी सालाना आय 1.25 लाख से कम है या जिनके परिवार की आय सालाना ढाई लाख से कम है वह कर्ज़ माफी के पात्र होंगे। इसी तरह भारत में पब्लिक पोलिटिकल पार्टी सवर्ण विधार्थियों के शैक्षिक ऋण माफ़ करेगी |

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#SC

#ST

#EducationLoan

#PresidentJoeBidding

#AmericaStudent

Leave a comment