दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित रोज़गार आंदोलन में रविवार को शामिल होने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक कर उन्हें हिरासत में लेकर मधु विहार थाने पहुंचाया उसके बाद वहां किसान संगठनों की भीड़ जमा होने लगी थी। पुलिस ने करीब दो घंटे तक हिरासत में रखने के बाद उन्हें वापस गाजीपुर बॉर्डर पर छोड़ दिया। इसके बाद राकेश टिकैत वापस चले गए दिल्ली पुलिस के हिरासत में लेने के बाद राकेश टिकैत ने पुलिस और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि वे जंतर-मंतर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे । इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर पकड़ लिया और एक अपराधी की तरह उन्हें थाने लेकर आए । यह कोई किसान की पंचायत भी नहीं थी जिससे सरकार इतनी परेशान हो गई । उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है उससे वही लग रहा है कि किसानों का दमन किया जा रहा है लेकिन गिरफ्तारी नई क्रांति लेकर आएगी। किसान नेता राकेश टिकैतकी गिरफ्तारी और हिरासत में रखने की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कड़े शब्दों में निन्दा की है। और इसे अन्याय पूर्ण और अत्याचारी कार्रवाई बताया है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Delhi

#JantarMantar

#EmploymentMovement

#KisanAndolan

#Rakeshtaikert

#GazipurBorder

#MadhuVihar

#DelhiPolice

#CentralGovernment

#ModiGovernment

Leave a comment