आजकल राजनीति करने के लिए नेता कुछ भी बोल देते हैं। जात बिरादरी को भी इश्यू बना लेते हैं ऐसे ही एक नाम प्रीतम लोधी का भी है। उन्होंने कहा है कि मैं तीन पीढ़ी से भाजपा में हूं ऊंची जाति का होता तो पद मिलता। लोधी के इस बयान की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी निंदा करती है।
ब्राह्मण समाज के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी करने पर भाजपा से निष्कासित हुए प्रीतम लोधी ने बुधवार को ओबीसी महासभा की सदस्यता ग्रहण कर ली है और उन्होंने कहा है कि मेरी तीन पीढ़ियां भाजपा के लिए काम करती आ रही हैं। इसके बाद भी मेरे परिवार के किसी सदस्य को संगठन में छोटा-मोटा पद भी नहीं दिया गया क्योंकि वह पिछड़े वर्ग के थे। ऊंची बिरादरी के होते तो उन्हें भी पदों से नवाज़ा जाता। लोधी के बयान पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कहा कि कुछ लोग अपनी गलती मानने के स्थान पर जातिवाद को बहाना बनाते हैं। यह सज्जन भी उन्हीं में से एक हैं। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ऐसे विचारों ऐसे व्यक्ति और ऐसी मानसिकता का विरोध करती है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Pritamlodhi

#BJP

#Brahmin

#OBC

#leaders

Leave a comment