दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई है तो उसका नाम उजागर करें। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपमाला श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि जब आप के विधायकों को तोड़ने या खरीदने की कोशिश हुई है तो आप उनके नाम टेलीफोन नंबरों के साथ उन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं करते हैं । अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को खुलकर मैदान में आना चाहिए।
और उन्हें अपने उन मंत्रियों को भी रिमांड पर लेना चाहिए जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
अरविंद केजरीवाल अपने भ्रष्टाचारी मंत्रियों को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे । आबकारी नीति की निष्पक्ष समीक्षा क्यों नहीं कराते वह।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी अध्यक्षा ने कहा कि
विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का जो सिलसिला भारतीय जनता पार्टी ने शुरू किया है वह वास्तव में निंदनीय है और लोकतंत्र की हत्या के समान है।अगर आम आदमी पार्टी ये दावा कर रही है कि उसके विधायकों को ख़रीदने की कोशिश हो रही है तो पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मांग करती है कि आम आदमी पार्टी को ऐसे लोगों के नाम पूरे सुबूत के साथ खोलने चाहिएं। सार्वजनिक करने चाहिएं।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Delhi

#Sharabniti

#aamadamiparty

#aap

#Kejriwal

#Manishsisodia

#BJP

#BJPGovernment

Leave a comment