दिल्ली में भाजपा द्वारा खेला जा रहा राजनीतिक दुष्चक्र कहां जा कर रुकेगा ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा है कि वे यह साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाएंगे कि आम आदमी पार्टी का कोई विधायक नहीं टूटा है।विधानसभा के शुक्रवार को बुलाए गए विशेष सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही । आम आदमी पार्टी (आप )के विधायकों ने दिल्ली सरकार को गिराने के लिए कथित खरीद-फरोख्त के प्रयासों के विरोध में सदन के बीचों बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की हालांकि भाजपा विधायक ने भी जवाबी नारेबाजी की। लेकिन पब्लिक पोलिटिकल पार्टी का मानना है कि ये अरविन्द केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। भाजपा जहां राज्य सरकारों को विश्वास मत के नाम पर गिरा देती है वहीं पर केजरीवाल विश्वास मत प्रस्ताव लाना चाहते हैं। जिससे छह महीने के लिए सरकार सुरक्षित हो जाएगी और अविश्वास प्रस्ताव आने का कोई सवाल ही नहीं उठेगा। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी अरविंद केजरीवाल के इस निर्णय का स्वागत करती है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Delhi

#BJP

#ArvindKejriwal

#CMArvindKejriwal

#DelhiCM

#ConfidenceMotion

#AaamAdamiParty

#AAP

#MLA

Leave a comment