पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता से किया हुआ अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। और उसका उद्देश्य केवल छोटे दलों या ग़ैर भाजपा सरकारों को सत्ता से बाहर करना है। भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने से पहले और सत्ता पा जाने के बाद अपने किए वादों को पूरा न करके हवा में उड़ा दिया है। इसलिए लोगों ने इन्हें जुमले बाज़ों की सरकार की संज्ञा दी है। केंद्र सरकार ने 2014 के आम चुनाव के समय में कई वादे किए जो आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं मगर भाजपा ने उन्हें पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्री ने देश के हर एक नागरिक को मकान देने का वादा किया था लेकिन सरकार उसे पूरा नहीं कर पाई। विदेशों में विशेष कर स्विस बैंकों में रखे काले धन की वापसी का वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की राष्ट्रीय प्रमुख ने भाजपा की आलोचना करते हुए दावा किया कि वे सत्ता में आने और विपक्षियों को डराने धमकाने के लिए सरकारी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#BJP

#CentralGovernment

#PMModiGovernment

#swissbank

#Opposition

Leave a comment