मतदाता सूची को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। इन सूचियों में एक जैसे नाम और फोटो जैसी गड़बड़ियों को दूर करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने यह प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए विस्तृत तय मानक (एसओपी) तैयार किए गए हैं । इन मानकों की प्रतियां देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई हैं ताकि आसानी से मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर कर एक जैसी मतदाता सूची तैयार की जा सके। आदेशों के मुताबिक नए मानक सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश पहचान पत्र में एक स्थान और फोटो रोल में मतदाताओं के एक जैसे फोटो वाली गड़बड़ियों को सुधारने में मदद करेंगे। इस बाबत निर्वाचन आयोग के सचिव पवन कुमार की तरफ से भी राज्यों के लिए एसओपी भेजे गए हैं और सभी को अपनी मतदाता सूची की शतप्रतिशत जांच के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में तैयार किए गए मानकों के लिए राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों को संबंधित कर्मचारियों का परीक्षण करने का भी आदेश दिया गया है। अभी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में मतदाता सूची के अंदर एक जैसे फोटो वाले पहचान पत्रों की जांच संभव हो पाई है। इस प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से मतदाताओं की पहचान हो सकेगी। आयोग ने गुरुदा एप्लीकेशन का प्रयोग करने की सलाह दी है। आयोग के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एरोनेट की मदद ली जाएगी। बूथ स्तर के अधिकारी को रिपोर्ट के आधार पर ही सूची में बदलाव संबंधी आख़िरी निर्णय लिया जाएगा। अगर बीएलओ मतदाता की पहचान के मामले में सूची में दो जानकारी होने की रिपोर्ट देगा तो संबंधित विभागीय अधिकारी सभी संदेह को दूर करते हुए आख़िरी निर्णय लेंगे। आयोग का मानना है कि नई प्रक्रिया स्पष्ट होने के बाद राज्य में मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार होगा और इसके अतिरिक्त जिस मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग राज्य द्वारा होगा उसकी मदद से सूची को आसानी से और तेज़ी से तैयार किया जा सकेगा।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने निर्वाचन आयोग के इस फ़ैसले का स्वागत किया है और कहा है कि हर हाल में यह ध्यान रखने वाली बात होनी चाहिए कि जिन गड़बड़ियों को दूर करने के लिए यह मतदाता सूची तैयार की जा रही है कहीं ऐसी ही दूसरी गड़बड़ियां उसमें पैदा न हो जाएं
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Newvoterlist
#Electioncommision
#SOP
#PawanKumar
#UttarPradesh
#Uttarakhand
#Punjab
#Garudaaap
#Mobileapplication
