कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद गुलाम नबी आज़ाद अब अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं और अगले 15 दिन में इनकी जम्मू कश्मीर में पहली इकाई स्थापित हो जाएगी। पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को इसकी पूर्ण स्वतंत्रता है।
गुलाम नबी आज़ाद पार्टी की इकाई गठन से पहले 4 सितंबर को जम्मू जा रहे हैं। अपने बयान में गुलाम नबी आज़ाद ने कहा था कि वह अभी कोई राष्ट्रीय पार्टी बनाने की जल्दबाजी में नहीं हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर में चुनाव की संभावना को ध्यान में रखते हुए यहां इकाई जल्दी गठित करने का फैसला किया है। आज़ाद के करीबी नेता जी एम सरूरी ने नई पार्टी बनाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि आज़ाद के जाने के साथ ही राज्य में कांग्रेस लगभग ख़त्म हो चुकी है। कई पूर्व मंत्रियों विधायकों, ज़िला और ब्लॉक विकास परिषद के सदस्यों सहित 12 से अधिक नेताओं ने आज़ाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के फाउंडर अध्यक्ष लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने गुलाम नबी आज़ाद को पार्टी बनाने के फैसले पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि लोकतंत्र में यह अधिकार और स्वतंत्रता सभी को प्राप्त है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#CongressParty
#GhulamNabiAzad
#NationalParty
#Gulannabiazadnewparty
#Jammu
#Jammukashmir
