फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का निलंबन ख़त्म कर दिया है। तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के आरोप पर 15 अगस्त को फेडरेशन पर बैन लगा दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फेडरेशन के संचालन के लिए गठित 3 सदस्य समिति भंग कर दी थी। इसके बाद से ही निलंबन खत्म होने की उम्मीद बढ़ गई थी। निलंबन हटने से अब भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के आयोजन पर मंडरा रहे ख़तरे के बादल भी छंट गए हैं।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने फीफा के इस फैसले का स्वागत किया है। और कहा है कि उसने समय रहते उचित और न्यायपूर्ण फ़ैसला लिया है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#FIFA
#AllIndiaFootballFederation
#CentralGovernment
#SupremeCourt
#Under17worldcup
