समाचार के अनुसार पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ उनके बेटे रविंदर सिंह भी थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस मुलाकात को उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को बीजेपी में विलय करने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी का कहना है कि गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी भी आने वाले दिनों में एक दिन विलय ही करेगी। इन लोगों ने विलय को ही अपना भाग्य और नियति बना लिया है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Punjab
#CaptAmarinderSingh
#PmNarendraModi
#RavindeSingh
#PunjabLokCongress
#BJP
#GulamNabiAzad
