देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अब कमजोर नहीं बल्कि दुनिया का ताकतवर देश बन गया है। जो सन 2047 तक दोबारा विश्व गुरु बनेगा। उदयपुर में पन्नाधाय की प्रतिमा के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा भारत एक ग्लोबल लीडर के रूप में अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही सामने आया है। हमारे प्रधानमंत्री की छवि भी वैश्विक नेता की बनी है। मैं कहना चाहता हूं कि अगर हिम्मत के साथ अपने कदम बढ़ाए तो अमृत काल समाप्त होते-होते वर्ष 2047 तक भारत दोबारा विश्व गुरु बनेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने आज तक दुनिया के किसी देश पर कभी पहले आक्रमण नहीं किया लेकिन अगर किसी ने भारत की ओर आंख उठाकर बुरी नजर से देखने की कोशिश की तो भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार भारत के मान सम्मान स्वाभिमान को किसी भी कीमत पर झुकने नहीं देगी। उन्होंने कहा हमें भी एक संकल्प लेना है। हमें भारत को एक सशक्त और ताकतवर देश बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सभी देशों को अपना परिवार मानता है। भारत दुनिया का अकेला देश है जिसने विश्व की धरा पर रहने वाले सभी लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया, इसलिए हम लोगों ने आज तक न तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण किया न ही किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा किया।
देश के रक्षामंत्री का बयान वास्तव में दमदार और धमाकेदार माना जा सकता है लेकिन पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मानती है कि आख़िर ये तारीख़ पे तारीख़ बढ़ाने और जनता को धोखा देना,भाजपा वाले कब तक जारी रखेगें। इन्होंने ऐसे ही तारीखें आगे बढ़ा बढ़ा कर जनता को धोखे में रखा है अब कह रहे हैं कि 2047 तक विश्व गुरु बनेंगे। 2047 में बोलेंगे कि 2147 में बनेंगे विश्व गुरु। इनकी धोखाधड़ी और जुमलेबाज़ी की हद हो गयी है। झूठ पे झूठ और तारीख़ पे तारीख़ बढ़ाना इनका गोरखधंधा बन गया है। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी इस तरह के बयानों की आलोचना करती है।

#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Vishvguru
#BJP
#BJPGovernment
#PMModiGovernment
#RajnathSingh
#GlobalLeader
#PMNarendraModi
#Achchedin
#NewIndia
