वोटर आईडी को आधार से जोड़ना पूरी तरह स्वैछिक है। वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने के लिए चुनाव आयोग ने अभियान शुरू किया है। आयोग ने कहा है कि वोटर आईडी को आधार से जोड़ना पूरी तरह स्व: एच्छिक है। इन सबके बीच लोगों के मन में इसे लेकर कई शंकाएं हैं जिनका निवारण किया जाना आवश्यक है। बताया गया कि निर्वाचन अधिकारी किसी भी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रोरल रोल में एक से अधिक बार पंजीकरण प्रमाणित करने के लिए आधार नंबर की मांग कर सकता है। हालांकि सरकार और चुनाव आयोग दोनों ने आश्वासन दिया है कि आधार को मतदाता पहचान पत्र के साथ जोड़ना वैकल्पिक है। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी वोटर आईडी को आधार से जोड़ना अनिवार्य करना चाहती है और उसी की समर्थक है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#VoterId
#ElectionCommission
#VoterlinkAddhar
#Election
#
