
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में अन्ना हजारे ने केजरीवाल को निशाना बनाया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अन्ना हजारे को कुमार विश्वास की आगे की कड़ी बता दिया। साथ ही कहा कि इस मामले पर भाजपा अन्ना के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही है। पत्र में अन्ना हजारे ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की निंदा करते हुए कहा है कि एक ऐतिहासिक आंदोलन को नुकसान पहुंचाने के बाद जन्मी पार्टी अब दूसरे दलों के रास्ते पर है जो पीड़ादाई है। हजारे ने कहा कि नई नीति से शराब की बिक्री और खपत को बढ़ावा मिलेगा इससे भ्रष्टाचार भी बढ़ेगा। पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जब भी मेरे ऊपर आरोप लगते हैं जनता उसे गंभीरता से नहीं लेती है। तब किसी न किसी को सामने लाया जाता है इस बार शराब नीति में अन्ना हजारे का इस्तेमाल किया जा रहा है उन्होंने कहा मुझे याद है कि जब पंजाब में चुनाव थे तब मुझे आतंकी कहा गया उस समय भी जनता ने नहीं माना। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की उस समय भी उन लोगों ने कुमार विश्वास को सामने किया। इस बार शराब में घोटाला घोटाला चिल्ला रहे हैं लेकिन जनता नहीं सुन रही है। सीबीआई जांच कर ली, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब अन्ना हजारे के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई जा रही है। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि वह अन्ना हजारे का सम्मान करती है लेकिन पार्टी चाहती है कि क्योंकि अन्ना हजारे एक अराजनीतिक व्यक्ति हैं तो वह अराजनीतिक ही बने रहें। अभी तक वर्षों से केंद्र सरकार के खिलाफ कुछ न बोलने वाले अन्ना हजारे अब अचानक ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलने लगे तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें इस तरह राजनीतिक पचड़े में पड़कर अपनी छवि ख़राब नहीं करनी चाहिए।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#ArvindKejriwal
#AAP
#PmModiGovernment
#BJP
#AnnaHazare
#Excisepolicy
#DelhiGovernment
#CentralGovernment
