आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों और उनके परिजनों ने मार्ग जाम किया तथा प्रदर्शन किया लोग लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द होने और वैकल्पिक फ्लाइट की न किए जाने का विरोध कर रहे थे। जानकारी के अनुसार
लुफ्थांसा एयरलाइन की फ्रैंकफर्ट और म्युनिक जाने वाली फ्लाइट रद्द होने के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने टी 3 के गेट नंबर 6- 7 के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इसके चलते अन्य यात्रियों को भी परेशानी हुई। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस एवं सीआईएसएफ की टीम ने यात्रियों को समझा कर वहां से हटाया। जानकारी के अनुसार लुफ्थांसा एयरलाइन की एक फ्लाइट यात्रियों को लेकर फ्रैंकफर्ट जानी थी वहीं दूसरी फ्लाइट यात्रियों को लेकर म्यूनिख जाने वाली थी । रात में एयरपोर्ट पर यात्रियों को पता चला कि यह दोनों फ्लाइट रद्द हो गई हैं। इसके बारे में पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी। इससे यात्रीगण नाराज़ हुए और उन्होंने नारेबाज़ी की। सूत्रों ने बताया इस मामले में न तो विमान कंपनियों ने यात्रियों के रुपए लौटाए और ना ही उनके ठहरने के लिए किसी होटल का बंदोबस्त किया। इसके चलते यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और वह चेक इन एरिया में भी हंगामा करने लगे। यात्रियों की जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने देर रात पुलिस को कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। एयरपोर्ट डीसीपी तनु शर्मा ने बताया कि वहां जाकर पुलिस एवं सीआईएसएफ की टीम ने यात्रियों से बातचीत कर उन्हें शांत करवाया, उन्हें समझाकर पहले जाम खुलवाया गया और इसके बाद उनकी एयरलाइंस कंपनी से बात करवाई गई।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने कहा है कि भारतीय एयरलाइन को तो बेच दिया गया है अब एयरपोर्ट की व्यवस्था भी सुचारू बनाने में असफल है। भारत को एयरपोर्ट की हालत ही सुधारनी चाहिए। उपरोक्त घटना बताती है कि एयरपोर्ट पर बंदइंतज़ामी है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#IGIAirport

#LufthansaAirlines

#Frankfurt

#Munich

#DCPTanuSharma

#IndianAirline

#CentralGovernment

#BJP

#PmModi

Leave a comment