एक समाचार के अनुसार अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज की हत्या करने की कोशिश में एक संदिग्ध शख्स ने उन पर पिस्तौल तान दी। गनीमत रही कि गोली नहीं चली। यह घटना कैमरे में क़ैद हुई है। आरोपी को मौके से दबोच लिया गया। उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। उधर वित्त मंत्री सरजिओ मास्सा ने कहा कि जब विचारों पर नफ़रत और हिंसा सौंपी जाती है तो समाज बर्बाद हो जाता है और आज जैसी स्थिति पैदा होती है। अर्जेंटीना की बात करें तो वहां राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति सहित बड़े नेता तक सादगी और आम नागरिक का जीवन यापन करते हैं। लेकिन अगर भारत के संदर्भ में देखा जाए तो यहां बड़े पैमाने पर सुरक्षा के ताम झाम खड़े किए जाते हैं। करोड़ों करोड़ों रुपए का ख़र्च उन राजनीतिक लोगों पर ख़र्च किया जाता है जिन्हें आम जनता अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजती है। ये सीधे सादे लोग चुनाव जीतते ही अपनी सादगी और औकात भूल जाते हैं। सुरक्षा गार्डों को साथ रखना अपनी शान शौकत समझते हैं। जबकि अर्जेंटीना में उपराष्ट्रपति तक सादगी से रहते हैं। भारत में नेताओं की Security के लिए बड़ा ख़र्च किया जाता है जबकि देश के वैज्ञानिक , खिलाड़ियों,प्रोफेसर, पत्रकार, आदि को मामूली सुरक्षा भी नहीं मिलती। भारत को सबक़ हासिल करना चाहिए।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#ArgentinaVicePresident
#VicePresidentCristinaFernandez
#FinanceMinisterSergioMassa
#FinanceMinister
#IndianGovernment
#Security
