केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में कथित तौर पर कहा है कि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा दिया है और इसलिए उन्हें सबक़ सिखाया जाना चाहिए।
अमित शाह मुंबई के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शहर में पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकों को संबोधित कर रहे थे। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा।
रिपोर्ट के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं से अमित शाह ने आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी चुनावों में उद्धव ठाकरे को बेनकाब करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया है कि एनसीपी और कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे का गठबंधन पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, अमित शाह ने कहा कि ठाकरे ने भाजपा और हिंदुत्व की विचारधारा को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि विश्वासघात की राजनीति में लिप्त होकर खुद को बनाए रखना बहुत मुश्किल था।
गृहमंत्री ने कहा कि उद्धव ने न केवल भाजपा को धोखा दिया, बल्कि विचारधारा को भी धोखा दिया और महाराष्ट्र के लोगों के जनादेश का भी अपमान किया। अमित शाह ने यह भी कहा है कि उद्धव की पार्टी आज उनकी सत्ता के लालच के कारण सिकुड़ गई है, न कि भाजपा के कारण।
अमित शाह ने कहने को तो अपनी बात कह दी लेकिन उस सच्चाई को छुपा लिया जो उसकी अपनी कलई खोलती है। यानि विश्वासघात और पीठ में छुरा घौंपने का पेशा तो वह स्वयं करते हैं। एकनाथ शिंदे को कौन से स्वार्थ और लालच से लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनी सरकार की पीठ में छुरा घौंपने का कार्य कराया गया। क्या वह शर्मनाक और अपराध नहीं था। देश भर की ग़ैर भाजपा सरकारों को समाप्त करने के लिए कितने घिनौने खेल और षड्यंत्र भाजपाई कर रहे हैं। क्या वह किसी की पीठ में छुरा घौंपने जैसा नहीं है -? पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मानती है कि अमित शाह को ऐसे शब्द शोभा नहीं देते क्योंकि उन्होंने स्वयं पीठ में छूरा घौंपने के बीज बो रखे हैं। तो फ़िर वह आदर्श और संस्कार का ढोल पीटते अच्छे नहीं लग रहे हैं। तभी तो कहा गया है कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाय।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#AmitShah

#BJP

#ShivSena

#UddhavThackeray

#Mumbai

#HomeMinister

#EknathShinde

#Shame

#guilt

Leave a comment