पिछले दिनों हरिद्वार में हुई धर्म संसद विवादित बयानों की वजह से चर्चा में थी। अब इसके एक साल बाद गाज़ियाबाद के डासना मंदिर में बड़ी धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के मुताबिक 17 और 18 दिसंबर को शिव शक्ति धाम डासना में यह धर्म संसद आयोजित होगी। यति नरसिंहानंद ने कहा है कि हम संतों और हिंदू जानकारों व अध्यात्मिक गुरुओं को निमंत्रण पत्र भेज रहे हैं। बता दें कि स्वामी नरसिंहानंद भी वसीम रिज़वी के साथ ही हरिद्वार हेट स्पीच मामले के आरोपी हैं। उन्हें 14 जनवरी को सर्वानंद गंगा घाट से गिरफ्तार कर लिया गया था। उस दौरान वह वसीम रिज़वी की गिरफ्तारी के विरोध में धरना दे रहे थे। हेट स्पीच मामले में यति नरसिंहानंद को 7 फरवरी को ज़मानत मिली थी।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी धर्म संसद में धर्म और ज्ञान की बात करने कराने को धर्म संसद मानती है लेकिन यह क्या -? धर्म संसद के नाम पर अधर्म और हेट स्पीच का जो कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में बड़ा अधर्म है। धर्म के नाम पर धोखा है। और सच्चे पक्के हिंदू धर्म के मानने वालों को गुमराह किया जा रहा है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Haridwar
#DharmaSansad
#Ghaziabad
#DasnaMandir
#JunaAkhara
#YetiNarasimhanand
#Wasim Rizvi
