बिहार आतंकी मॉड्यूल मामले में एनआईए की टीम ने बिहार के कई ज़िलों में एक साथ धावा बोलकर छापेमारी की। यह टीम अररिया के जोकीहाट पहुंची तो दरभंगा में नुरुद्दीन जंगी के घर के आसपास छापेमारी की गई। इसके अलावा बिहार के छपरा में भी एनआईए की टीम पहुंची है। नालंदा में भी छापेमारी हो रही है। इसके अलावा कई और ज़िलों में भी छापेमारी हो रही है।
एनआईए की टीम अररिया के जोकीहाट में एहसान परवेज़ के घर पहुंची क्योंकि फुलवारी शरीफ मामले में एहसान परवेज़ का नाम सामने आया था। वह एसडीपीआई का प्रदेश महासचिव है। पटना आतंक मॉड्यूल मामले में दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में छापेमारी हो रही है। पिछले महीने भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी। मोहम्मद मुस्तकीम और सनाउल्लाह दोनों का गांव एक ही है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। दरभंगा शहर में दानिश लॉज में एनआईए छात्रों से पूछताछ कर रही है। सभी छात्रों का मोबाइल ज़ब्त किया गया है। मुस्तकीम के माता-पिता और भाई से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। स्थानीय पुलिस साथ में है। गांव में नाकाबंदी की गई है। वहीं दूसरी ओर बिहार के छपरा में एनआईए की टीम जलालपुर पहुंची है। जलालपुर की माधवपुर पंचायत के जाने माने शिक्षक परवेज आलम के घर टीम पहुंची। छापेमारी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पटना टेरर मॉड्यूल मामले का भंडाफोड़ होने के बाद कई ज़िलों से तार जुड़े बताए गए हैं
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Biharterroristmodule
#NIA
#NIARaid
#Araria
#NooruddinJangi
#Jokihat
#Darbhanga
#Nalanda
#PhulwariSharif
