गोवा का राजनीतिक घटना चक्र सर्वविदित है और वहां कांग्रेस पार्टी के अनेक विधायक भाजपा के खेमे में चले गए हैं। गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस से टूट कर आए 8 विधायकों के गुट का सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा में विलय मंजूर कर लिया है। तावड़कर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेसी विधायकों द्वारा दिए गए पत्र पर ग़ौर किया और पाया कि उनके पास आवश्यक संख्या बल है। गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके साथ ही 40 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।
इस संबंध में पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने स्पष्ट कहा है कि यदि कांग्रेस के टूटे हुए विधायकों में जनता पर विश्वास है तो वह तुरंत इस्तीफ़ा दें और फिर से जनता के बीच चुनाव के लिए तैयार रहें, इस तरह चोरी छुपे पार्टी बदलने से लोकतंत्र की हत्या होती है। और जनता के जनादेश का अपमान होता है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Goa

#GoaPolitics

#CongressParty

#BJPMLA

#RameshTavkar

#GoaAssembly

#CongressMLA

Leave a comment