झारखंड सरकार ने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% कर दिया है अगर इसी तरह से आरक्षण बढ़ता रहा तो एक दिन सवर्णों के हाथ से सारी नौकरियां और शिक्षा सुविधाएं छिन जाएंगी। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी इस तरह के किसी भी निर्णय का विरोध करती है।
ज्ञात रहे कि झारखंड राज्य में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा से संबंधित एक अन्य फैसले में राज्य मंत्री परिषद ने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने के निर्णय पर अपनी मुहर लगाई है। झारखंड राज्य में फिलहाल पिछड़ा वर्ग को 14% आरक्षण प्राप्त है जिसे बढ़ाकर 27% करने का निर्णय लिया गया है। इसे स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजा जाएगा। लंबे समय से ओबीसी का आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने की मांग झारखंड राज्य में होना बताया जा रहा है। जबकि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि यदि इसी तरह से आरक्षण बढ़ता रहा तो एक दिन सवर्णों के हाथ से सारी नौकरियां और शिक्षा सुविधाएं छिन जाएंगी। जो सवर्णों के साथ घोर अन्याय होगा।हम और हमारी पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी इस तरह के किसी भी निर्णय का विरोध करती है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Jharkhand
#Reservation
#ST
#SC
#OBC
