
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना सआदतगंज क्षेत्र के मोहल्ला वज़ीरबाग़ में एक स्थान पर कूड़े पर वोटर आईडी कार्ड बड़ी संख्या में मिले हैं। जिससे आम लोगों में अनेक शंकाओं और चर्चाओं ने जन्म ले लिया है। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी इस पर संज्ञान लेकर इसको गंभीर और चिंताजनक मानती है। और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी का कहना है कि एक तरफ सरकार द्वारा निर्वाचन आयोग के माध्यम से जनता से वोटर कार्ड बनवाने के विज्ञापन जारी करवाए जाते हैं जिससे कि लोग अधिक जागरूक हों और अपने वोटर कार्ड बनवाएं मगर वहीं दूसरी ओर जिनके वोटर आईडी कार्ड कार्ड बने हुए हैं उनका घरों पर न पहुंचना और कूड़े में पड़े मिलना किसी बड़ी लापरवाही या अपराध को दर्शाता है। अब इसके पीछे लापरवाही है या षणयंत्र और इसका कौन ज़िम्मेदार है और उसका ऐसा करने का क्या उद्देश्य है इसकी जांच होनी चाहिए। बहरहाल इसकी जांच बहुत ज़रूरी है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Electioncommsion
#Votercard
#Election
#Voterid
#Uttarpradesh
#UP
#Yogiadityanath
#UPGovernment
#Lucknow
#MohallaWazirbagh
