केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन ख़त्म करने के ख़िलाफ़ और पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर 27 सितंबर 2022 को विशाल धरना देगी। इस संबंध में
वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि कर्मचारियों के साथ धोखा किया गया जो पुरानी पेंशन ख़त्म कर दी गई है। और अब जो नीति है उसके अनुसार अगर कोई कर्मी अपनी 25 साल की सेवा के बाद रिटायर होगा, तो उसे दो-चार हज़ार रुपये पेंशन मिलेगी। इसलिए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मांग करेगी कि नेशनल पेंशन स्कीम यानि ‘एनपीएस’ को ख़त्म किया जाए और केंद्र सरकार दोबारा से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करे। क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा लाखों कर्मियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 2004 में पुरानी पेंशन व्यवस्था को ख़त्म कर दिया गया और उसके स्थान पर एनपीएस ले आए। सेना को छोड़कर बाकी विभागों में पेंशन व्यवस्था बंद कर दी गई। दो सौ वर्ष से भी पुराने आयुद्ध कारखानों को सात कंपनियों में तब्दील कर दिया गया। अब सेना में चार साल वाले अग्निवीर भर्ती हो रहे हैं।
केंद्र सरकार के सभी विभागों में एनपीएस को लेकर भारी रोष व्याप्त है। कर्मियों को इससे भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उनकी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी भी नहीं रही। रिटायरमेंट के बाद सरकारी कर्मियों को जानबूझकर कष्टों में धकेला जा रहा है। इसलिए पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी उनके हितों को ध्यान में रखते हुए विशाल धरना करने जा रही है।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया है कि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी पुरानी पेंशन बहाली की मांग का समर्थन करते हुए कर्मियों के साथ न सिर्फ़ खड़ी है बल्कि अपनी ओर से विशाल धरना करके सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी 27 सितंबर को करने जा रही है।
इससे पूर्व ही पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी अपनी घोषणा भी कर चुकी है कि यदि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी सरकार में आती है तो वह कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लागू और बहाल करेगी। तथा कर्मियों के सभी लाभ व सुविधाएं उन्हें देगी।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#CentralGovernment

#OldPensionYojana

#Jantarmantar

#strike

#NationalPensionScheme

#NPS

#BigStrike

#Governmentemployee

Leave a comment