कूनो नेशनल पार्क में चीतों के भोजन के लिए हिरणों को प्रयोग करने की सूचना पर बिश्नोई समाज में रोष व्याप्त है और वे वन्य प्राणियों के जीवन के साथ छेड़छाड़ से खफ़ा होकर फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करने के साथ ही पैदल मार्च करके भी अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। जिसका समर्थन पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने किया है और कहा है कि बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार इस मामले की जांच कराए। बताया गया है कि राजस्थान में हिरणों की प्रजाति लुप्त होने की कगार पर है। चीतों के लिए चीतल हिरणों को न मारा जाए। ज्ञात रहे कि राजगढ़ से 181 चीतल यानि हिरणों की एक प्रजाति को कूनो नेशनल पार्क में चीतों के भोजन के लिए लाया गया है। अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा ने इस संबंध में पैदल मार्च भी किया है। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी बिश्नोई समाज के धरने का समर्थन करती है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#BishnoiSamaj
#KunoNationalPark #deer #Fatehabad #Rajasthan #Teacher
