नई दिल्ली।
सवर्णों की अपनी एकमात्र पार्टी पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने यूपी में ओपी राजभर की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट और राजभर बिरादरी को एसटी में शामिल करने की मांग पर कहा है कि आख़िर क्यों कुछ लोग जाति को निम्न दर्जा देने दिलाने में लगे हैं। अपने पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि क्या जीवन में आगे बढ़ने के लिए जाति का छोटा होना आवश्यक है। क्यों पूर्व मंत्री ओपी राजभर सीएम योगी से राजभर बिरादरी को एसटी का दर्जा दिलाए जाने की मांग रखते हैं। क्या इसके अलावा तरक्की नहीं की जा सकती है। समाचार के अनुसार ओ पी राजभर की भेंट के बाद सीएम योगी ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा है। सीएम योगी के साथ मुलाकात करने ओपी राजभर के अलावा उनके बेटे अरविंद राजभर भी मौजूद रहे। ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि आज़ादी के बाद से उपेक्षित राजभर बिरादरी बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध हो जाएगी। सीएम योगी सहमत हो गए हैं मुलाकात सफल रही है राजभर बिरादरी को एसटी दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग को सूची में शामिल करने के लिए कहा है। बताया गया है कि केंद्र सरकार में अनुसूचित जनजाति का आरक्षण कोटा 7.5% है यूपी में अनुसूचित जनजाति का कोटा 2.5% है।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के राष्ट्रीय फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव ने साफ़ साफ़ कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए जाति का छोटा होना कोई महत्व नहीं रखता है। इसलिए जो लोग अपनी जाति को छोटा बनाने पर तुले हैं उन्हें इससे हटकर विकास की ओर ध्यान देना चाहिए।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#YogiAdityanath

#ST

#SC

#OPRajbhar

#CMYogi

#CentralGovernment

#OmprakashRajbhar

Leave a comment