कोलकाता।
सवर्णों की पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी का कहना है कि दुनिया आगे बढ़ रही है लेकिन हमारे देश में सवर्ण, ओबीसी बनना चाहता है। ओबीसी एससी बनना चाहता है। एससी, एसटी बनना चाहता है। इसके लिए अब आंदोलन हो रहे हैं। कोलकाता में कुर्मी समुदाय का आंदोलन हो रहा है। यह आंदोलन कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने और कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर किया जा रहा है। बताया गया कि इस आंदोलन को लेकर बंगाल झारखंड और उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रेन सेवाएं बाधित हो रही हैं। इस पर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त कर रहे थे पब्लिक पोलीटिकल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Kolkata
#SavarnabecomeOBC
#OBCSC
#SCST
#Protest
#KurmiCommunity
#Bengal
#Jharkhand
#Orissa
