मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया। अपने 29 सालों के खूबसूरत करियर में राजू श्रीवास्तव ने सिर्फ भारतीयों को ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोगों को अपने स्टेज शो से खूब हंसाया। लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव जाते-जाते हर किसी की आंखे नम कर गए। पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकार को अपनी शोक श्रधांजली अर्पित करती है। अगर हम राजू श्रीवास्तव के जीवन संघर्ष पर नज़र डालें तो पता चलता है कि वह एक संघर्षशील व्यक्ति थे। राजू श्रीवास्तव बचपन में कॉमेडियन नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की तरह एक हीरो बनना चाहते थे। सपना पूरा करने के लिए एक दिन हिम्मत कर राजू श्रीवास्तव कानपुर से मुंबई आ गए, लेकिन ये सफर आसान नहीं था। यहां राजू श्रीवास्तव को ऑटो चलाकर खर्च चलाना पड़ा। हुनर था तो राजू श्रीवास्तव अपने पैसेंजर्स को भी खूब हंसाया करते थे। ऐसे ही एक दिन सवारी का मनोरंजन कर रहे राजू श्रीवास्तव को पहला काम मिल गया, जिसके लिए उन्हें महज 50 रुपए फीस मिली। देखते-ही-देखते राजू ने अपने हुनर से खूब नाम कमाया। राजू श्रीवास्तव ने 29 सालों के करियर में कई स्टेज शो, रियलिटी शो, कॉमेडी शो और 20 फिल्मों में काम किया।
राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार देखकर हीरो बनने मुंबई आ तो गए थे लेकिन, यहां सफर इतना आसान नहीं था। बहुत स्ट्रगल किया। गुज़ारा करने के लिए ऑटो रिक्शा भी चलाया। उसी रिक्शा ने राजू श्रीवास्तव को पहला प्रोग्राम दिलाया। फिर राजू के करियर की गाड़ी ऐसी चली कि उन्हें कभी यू-टर्न नहीं लेना पड़ा।
राजू श्रीवास्तव टेलीविजन पर अपनी मौलिक कॉमेडी के साथ आए,जो आम आदमी की मुश्किलों और दैनिक घटनाओं पर आधारित थी। शादी से नाराज फूफा हो या मुंबई की लोकल ट्रेन पर सफर करता आम आदमी या सिनेमा हॉल में फिल्म देखते गजोधर भैया पुत्तन या मनोहर, यह सब हमारी वास्तविक जिंदगी का हिस्सा होते हैं इसका परिचय कराते हुए राजू श्रीवास्तव ने अपने एक आपको लोगों के दिलों में बसाया। मौलिक कल्पना शक्ति और मामूली व निर्जीव चीजों तक को सजीव बनाकर कॉमेडी में पेश करने की क्षमता राजू श्रीवास्तव में थी। जो उनकी अपनी अलग पहचान बनाती है। यूपी, बिहार और हिंदी पट्टी ने उनकी लोकप्रियता में वृद्धि की। अमिताभ बच्चन और लालू प्रसाद की मिमिक्री ने उन्हें विशेष पहचान। दी बिग बॉस जैसे पश्चिमी प्रभाव वाले टीवी कार्यक्रम में जैक एंड जिल का अपनी भाषा में देसी तर्जुमा जैकवा एंड जिलवा पेश कर उन्होंने अपने देसी अंदाज की छाप सभी के दिलों में छोड़ी।
राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। हर खास और आम उनके इस तरह जाने से दुःखी है। रोते हुए दिलों से कह रहे हैं कि राजू हम सबको बहुत जल्दी छोड़ कर चले गए। राजू श्रीवास्तव की मौत का सदमा पत्नी शिखा को भीतर तक तोड़ गया है। उन्होंने कहा- राजू असली फाइटर थे।वे लगातार लड़ रहे थे। मुझे उम्मीद थी कि सब कुछ बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। वे हमें छोड़कर चले गये।
राजू श्रीवास्तव जैसे हास्य कलाकार का यूं अपने चाहने वालों और परिवार को छोड़कर चले जाना बहुत दुखद है। सच है कि राजू श्रीवास्तव को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#FamousComedianRajuSrivastava
#RajuSrivastava
#Kanpur
#Mumbai
#GajodharBhaiya
#AmitabhBachchan
#RipRajuSrivastava
#RIPComedian
