नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ दुराचार और अपराध की घटनाओं पर पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने घोर चिंता प्रकट की है और कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार इन अपराधों और अपराधियों पर लगाम लगाने में असफल रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश से महिलाओं के साथ दुराचार अपराध और बलात्कार तक की ख़बरें आ रही हैं। जो अत्यधिक शर्मनाक और निंदनीय है। अभी फिलहाल ही वाराणसी में एक युवती की लाश मिली है। युवती की लाश गड्ढे में गिरी हुई मिली। उसके मुंह से खून निकल रहा था। वहीं शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस के मुताबिक युवती के साथ मारपीट करके उसकी हत्या कर दी गई है। ये मामला लोहता थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव का है। गांव के समीप रिंग रोड के किनारे शनिवार सुबह 22 वर्षीय युवती की लाश मिली। गड्ढे में औंधे मुंह लाश थी। उसके मुंह से खून निकल रहा था। शरीर पर कई जगह पर चोटें लगी हुई थीं। युवती के बाएं हाथ पर गोदना गोदवाया हुआ है जिसपर विजय लिखा हुआ था। पुलिस को ये आशंका है कि युवती की हत्या रिंग रोड के किनारे ही की गई है। पुलिस को लाश के आस-पास शराब की बोतलें, नमकीन का पैकेट समेत कई अन्य वस्तुएं मिली हैं।
दीपमाला श्रीवास्तव ने बताया कि यही नहीं बल्कि प्रयागराज में मंगेतर के सामने महिला के साथ न केवल छेड़छाड़ की बल्कि उसका विडियो भी वायरल किया।
ऐसी अनेकों घटनाएं यूपी में घटित हो रही हैं। इनसे लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकने में असफल है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Uttarpradesh

#YogiAdityanath

#PMNarendraModi

#CMYogi

#

Leave a comment