नई दिल्ली।
देश हित और सवर्णों के हितों की बात करने वाली पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रत्येक कालेज में छात्र हैल्प काउंटर और हैल्प लाइन नंबर अवश्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हर वर्ष स्कूलों और कॉलेजों के परीक्षा परिणामों के बाद से छात्रों को प्रवेश के लिए इधर उधर दौड़ना पड़ता है। अनेक छात्रों को या तो मनचाहा प्रवेश नहीं मिल पाता या फिर वह मनमाने विषय या वर्ग या कालेज में प्रवेश लेने से वंचित रह जाते हैं इसका सबसे बड़ा कारण उनका मार्गदर्शन या सहायता न हो पाना है। छात्र इधर उधर भटकते रहते हैं। यह सिलसिला हर वर्ष और महीनों चलता है। कॉलेजों में पूछताछ के लिए या तो काउंटर ही नहीं हैं या फिर उनको वहां से पूरी सहायता नहीं मिल पाती, इसलिए छात्रों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रत्येक कालेज में ऐसे सहायता काउंटर और हैल्प लाइन नंबर अवश्य होने चाहिएं।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव का मानना है कि
छात्रों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए। छात्रों का मार्गदर्शन पहले से ही किया जाना चाहिए कि किस कालेज में प्रवेश लेना है और किस स्ट्रीम के साथ लेना है ऐसी सभी जानकारी चाहिए उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#StudentHelpCounter
#HelpLineNumber
#colleges
#CollegeStuudent
#CollegeResult
#CollegeStudentHelpline
