नई दिल्ली।
स्वदेश प्रेम समाचार पत्र का प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मे विमोचन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली और एनसीआर के पत्रकार और चैनलों के रिपोर्टर मौजूद रहे।
इस अवसर पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने समाचारपत्र स्वदेश प्रेम और इसके संपादक की प्रशंसा करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दीं गईं। मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार और बेववार्ता न्यूज़ एजेंसी के सम्पादक सईद अहमद रहे। उनके अलावा मीडिया कॉन्सिल ऑफ़ इंडिया के महासचिव मौलाना अब्दुल रशीद, वरिष्ठ पत्रकार और लेखक अनवार अहमद नूर तथा “लोकतंत्र का पाया” के सम्पादक शमशाद अली मसूदी, ओके इंडिया सेटेलाइट न्यूज़ चेनल के दिल्ली हैड समीर सिद्दीकी, न्यूज़-24 टुडे के सम्पादक अफ़ज़ल अंसारी आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सईद अहमद ने कहा कि समाचार पत्र के ज़रिये अवाम की खिदमत की जा सकती है और यदि पत्रकार अपना पत्रकारिता धर्म का पालन करें तो लोकतंत्र को बचाया जा सकता है। आज जब पूरा प्रिंटिंग मीडिया बुरे दौर से गुज़र रहा है तब भी अख़बार निकालना क़ाबिले तारीफ़ है।
वरिष्ठ पत्रकार और डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के राष्ट्रीय सचिव अनवार अहमद नूर ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता-
“जो भरा नहीं है भावों से,
जिसमें बहती रसधार नहीं।
वह ह्रदय नहीं पत्थर है,
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
पढ़ते हुए अखबार के शीर्षक और इसके प्रकाशन करने वालों को शुभकामनाएं दीं।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#SwadeshPremNewspaper

#Delhi

#DelhiNCR

#EditorSaeedAhmed

#mediacouncilofindia

#AbdulRashid

#AnwarAhmedNoor

Leave a comment