नई दिल्ली।
देश में हर दिन चीजें महंगी होती जा रही हैं।लोग दो जून रोटी के लिए दिन रात खट रहे हैं। और सरकारें हैं कि लगातार टैक्स, जीएसटी आदि थोपती जा रही हैं। जबकि सरकारों का काम लोगों को राहत देना है लेकिन वह अपने जनहित कार्य करने में असफल हैं। अभी फिलहाल प्राकृतिक गैस की क़ीमतों में चालीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह एक रिकार्ड है। ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर काफ़ी दबाव बढ़ेगा। सीएनजी का इस्तेमाल करने वाले आम वाहन चालक पिस जाएँगे। पाइप से घरेलू गैस का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को थोड़ी और क़ीमत चुकानी पड़ेगी। बाक़ी नेता लोग केवल जनता के पैसे पर कभी इस देश,तो कभी उस देश में घूमते फिरेंगे। नेतागिरी चमकाते रहेंगे। जनता लगातार महंगाई से पिसती जा रही है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। दूध से लेकर किरायों तक में अचानक वृद्धि कर दी जाती है और जनता खामोश बनी सह रही है। महंगाई का पानी सिर से ऊपर जा चुका है। इसलिए परिवारों की सामुहिक आत्महत्याओं के समाचार आ रहे हैं। काश! सरकारें लोगों का दर्द समझ सकतीं –
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Mahagai
#Inflation
#GST
#TAX
#GasRate
#suicides
#CentralGovernment
#ModiGovernment
#PMModi
