नई दिल्ली।
सवर्णों की अपनी पार्टी पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में कहा है कि
देश भर में भारत जोड़ो अभियान चलाने वाली कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर बड़ी उठा पटक और संघर्ष होना साबित करता है कि जो लोग खुद आपस में नहीं जुड़ सकते वो पूरे देश को क्या जोड़ेंगे। कांग्रेस और गांधी परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। और गांधी परिवार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना तो अलग बिखरती कांग्रेस को राजस्थान में संभालने की चुनौती सामने आ खड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत के लिए जमकर अपशब्दों का प्रयोग साबित करता है कि कांग्रेस में मामला घटिया दर्जे तक पहुंच गया है। राजस्थान में कांग्रेस के लिए संकट के बाद असली परीक्षा अब आलाकमान यानी गांधी परिवार की है। बची-खुची कांग्रेस बिखर जाएगी या संभल जाएगी। वैसे जो हालात हैं, उसमें तो यही प्रतीत होता है कि अब पानी बह चुका है। कांग्रेस और राजस्थान के राजनीतिक हालातों पर भारतीय जनता पार्टी भी गिद्ध की तरह नज़र रख रही है। उनके नेता कांग्रेस की उठापटक पर कटाक्ष के साथ साथ राजनीति कर रही है।
ज्ञात रहे कि वर्ष 2020 में जब सचिन पायलट ने बगावत करके 19 विधायकों को अपने साथ कर लिया था, तब भाजपा पर सरकार गिराने या अस्थिर करने के आरोप लगे थे। इस बार पार्टी यही जताने में लगी है कि उसका पूरे घटनाक्रम से कुछ लेना-देना नहीं है। यह कांग्रेस का अपना झगड़ा है और कुर्सी के लिए पार्टी नेताओं में जूतम-पैजार चल रही है। इन दिनों देश में जिस विपक्षी एकता की बात जोर-शोर से उठाई जा रही है, उसकी पोल भी कांग्रेस के इस घटनाक्रम से खुल रही है। वर्ष 2024 के आम चुनावों में अभी वक्त है, लेकिन बिखरा हुआ विपक्ष और बिखरता जा रहा है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Congress
#GandhiFamily
#Socialmedia
#Rajasthan
#socialmedia
#CongressParty
#AshokGehlot
