नई दिल्ली।
गांधी जयंती पर अनेक स्थानों और नेताओं व वक्ताओं की ओर से अच्छे विचार और भाषण सुनने को मिले। लेकिन इन पर व्यवहारिक रूप में अमल नहीं होता और ये सिर्फ़ कथनी ही बन कर रह जाते हैं। उक्त विचार श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने प्रकट किए जो पूरे देश में सवर्णों की बात करने वाली पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा भी हैं।
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि महात्मा गांधी के शांति के संदेश को आत्मसात कर ही विश्व में शांति कायम रखी जा सकती है और शांति से बड़ा कोई रास्ता नहीं है। शांति के रास्ते ही तमाम जटिल मसले हल होते हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र के बनतारा स्थित विनोबा सेवा आश्रम में गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने विनोबा सेवा आश्रम में गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही चरखे से सूत कात कर खादी को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने स्वावलंबी महिलाओं से भी मुलाकात की। उन्होंने शाहजहांपुर की स्वावलंबी महिलाओं का हौंसला बढ़ाया और कहा कि महिलाओं के स्वावलंबी बनने से समाज और भी ज्यादा सशक्त बनता है। दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि ये सब तो ठीक है लेकिन इन बातों पर अमल क्यों नहीं किया जाता-? महिलाओं का शोषण हो रहा है उनके साथ अत्याचार बलात्कार हो रहे हैं। और बात की जा रही है महिलाओं के स्वावलंबी बनने बनाने की।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#GandhiJayanti
#leaders
#speakers
#GovernorAnandibenPatel
#MahatmaGandhi
