नई दिल्ली।
देश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, हिंसा और अपराध पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने उत्तराखण्ड की अंकिता को न्याय की गुहार लगाते हुए अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सज़ा देने, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और परिवार के सदस्य को नियमित सरकारी नौकरी देने की मांग की है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से कहा कि अगर वह कुछ नहीं कर सकती तो तुरंत अपना इस्तीफा दें। उन्होंने मांग रखी कि
अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की तह तक पहुंचने के लिए सीबीआई जांच कराई जाए।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों अंकिता भंडारी की हत्या के बाद, उत्तराखंड में अभी भी इस हत्याकांड को लेकर आक्रोश कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, लोगों को शक है कि कहीं न कहीं इस केस के आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। अंकिता की हत्या के बाद अनेकों सवाल उठ खड़े हुए हैं जैसे पानी से लगभग छह दिन बाद निकाले जाने के बाद भी अंकिता की डेडबॉडी फूली क्यों नहीं थी? रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा ही क्यों तोड़ा गया?
एक अख़बारी रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीद सरोजनी थपलियाल ने बताया है कि अंकिता की डेडबॉडी को पानी से निकालने से लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने तक का दृश्य उन्होंने देखा है कि डेडबॉडी बिल्कुल फूली हुई नहीं थी जबकि 6 दिन से नहर में डूबने की बात कही जा रही है। यही नहीं, दांत भी टूटे हुए थे और सीने पर खरोंच के निशान थे। इसके अलावा अंकिता की डेडबॉडी पर घाव भी थे और बाल उखड़े हुए थे।
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे यूजर्स आशंका जता रहे हैं कि कहीं हत्या करके अंकिता की लाश नहर में तो नहीं फेंकी गई? जबकि आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि विवाद के बाद उन्होंने अंकिता को चिल्ला नहर में धक्का दे दिया था, यानी कि कहानी इतनी सीधी नहीं लगती, जितनी बताई और दिखाई जा रही है।
इसलिए पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी मांग करती है कि इसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#ankitabhandarimurdercase
#ankitabhandarinews
#ankitabhandarinews
#ankitacase
#ankitabhandariuttarakhand
#ankitabhandarinewshindi
