नई दिल्ली।
सवर्णों की पार्टी पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा 400% फ़ीसवृद्धि के विरोध में उतरी छात्राओं के उत्पीड़न और उनको मिल रही धमकियों को संज्ञान में लेते हुए इसको पूरी तरह से अन्यायपूर्ण बताया है और भाजपाई सरकार की तानाशाही की आलोचना की है।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने पत्रकारों को जारी किए अपने बयान में कहा है कि देश की युवा शक्ति को डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में पुलिस निरंकुश हो रही है और छात्राओं तक को नहीं छोड़ रही है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि का विरोध करने वाली छात्राओं का उत्पीड़न किया जा रहा है उनको जान तक से मारने की धमकी दी जा रही हैं। श्रीमती श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी को साफ साफ कहा कि वह विधार्थियों का शोषण उत्पीड़न बंद करे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश की युवाशक्ति हैं उनको गीदड़ भभकियों से डराया नहीं जा सकता। देश के ये नौजवान अगर उठ खड़े हुए तो आपको काफी मुश्किल में डाल देंगे। इसलिए इनको न छेड़ा जाए। उन्होंने विश्व विद्यालय प्रशासन से बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग भी की।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#YouthPower

#CMYogiAdityanath

#AllahabadUniversity

#Students

#UniversityAdministration

Leave a comment