नई दिल्ली।
बढ़ती मंहगाई की मार से त्रस्त जनता को एक और ज़ोर का झटका देने पर पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस और भाजपा सरकारें जनता का खून चूसने का कार्य करतीं हैं। महंगाई से जूझ रही जनता के लिए वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक बार फिर आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की एक और वृद्धि की है। गवर्नर डॉक्टर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया गया है। समिति के छह में से पांच सदस्य इस फ़ैसले पर सहमत हैं। इस तरह नीतिगत ब्याज दरें तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। मई 2022 के बाद यह चौथी बढ़ोतरी है। रेपो रेट में इस वृद्धि के बाद बैंकों की तरफ से होम लोन, ऑटो लोन और दूसरे पर्सनल लोन की दरों में 0.25 से 0.30 प्रतिशत की वृद्धि संभव है। रेपो रेट में इससे पहले की गई बढ़ोतरी की वजह से होम और ऑटो लोन की दरें अमूमन 0.80 से 1% तक बढ़ चुकी हैं। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकारें केवल महंगाई बढ़ाने का काम करती हैं करोना से त्रस्त जनता अभी उबर भी नहीं पाई है कि महंगाई की एक और लात पड़ गई। लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के अंत की शुरुआत है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#BJPGovernment
#festivalinflation
#Inflation
#GovernorShaktikantaDas
#BankLoan
